अक्टूबर 23, 2025 4:39 अपराह्न

printer

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने आज राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के लिए लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता की घोषणा की

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने आज राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन-एन.जी.एच.एम. के लिए लोगो डिज़ाइन प्रतियोगिता की घोषणा की। मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि विजेता को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एन.जी.एच.एम. द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि लोगो का डिज़ाइन मिशन के अनुरूप होना चाहिए, जिसका उद्देश्य देश को आत्मनिर्भर बनाना और हरित हाइड्रोजन के उत्पादन, उपयोग और निर्यात के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाना है और इस क्षेत्र के उभरते स्वरूप को प्रदर्शित करना है। मंत्रालय ने बताया कि प्रविष्टियाँ 5 नवम्‍बर तक माई जीओवी पोर्टल पर जमा की जा सकती हैं।