नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड-इरेडा के साथ एक प्रदर्शन आधारित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए परिचालन से राजस्व के लिए आठ हजार दो सौ करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है।
इरेडा ने वित्त वर्ष 2024-25 में परिचालन से राजस्व लक्ष्य को पार करते हुए पांच हजार नौ सौ 57 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले छह हजार सात सौ 43 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त किए हैं।