मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 12, 2024 8:09 पूर्वाह्न

printer

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने दिए दिशा-निर्देश, प्रधानमंत्री- सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अभिनव परियोजनाओं को किया जाए लागू

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने प्रधानमंत्रीसूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अभिनव परियोजनाओं को लागू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस योजना के अंतर्गत अभिनव परियोजनाओं में- छत पर सौर ऊर्जा प्रौद्योगिकियों, व्यापारिक मॉडल और एकीकृत तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

 

इसका उद्देश्य नए विचारों को आगे बढ़ाने में स्टार्टअप से जुडे़ संस्थानों और उद्योगों की पहचान करना और उन्‍हें सहयोग देना शामिल है। इसमें छत पर सौर ऊर्जा को इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरी स्टोरेज के साथ जोड़ने जैसी उभरती तकनीकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

 

मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान इस अभिनव परियोजना के लिए योजना कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में काम करेगा। चयनित परियोजनाओं को लागत का 60 प्रतिशत या 30 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। केंद्र सरकार ने इस साल फरवरी में प्रधानमंत्री-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दी थी। इसका उद्देश्य छत पर सौर ऊर्जा क्षमता की हिस्सेदारी बढ़ाना और आवासीय घरों को स्‍वयं बिजली का उत्‍पादन करने के लिए सशक्त बनाना है।