नवीकरणीय ऊर्जा में इस वर्ष की पहली छमाही में वैश्विक निवेश रिकॉर्ड तीन सौ 86 बिलियन डॉलर तक पहुँच गया है। यह वृद्धि दर 2024 की इसी अवधि की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन द्वारा निम्न-कार्बन पहलों को कम करने के प्रयासों के बावजूद यह वृद्धि जारी है।
ज़ीरो कार्बन एनालिटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष कुल वैश्विक ऊर्जा निवेश 3 दशमलव 3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचने की उम्मीद है। निम्न-कार्बन ऊर्जा का योगदान लगभग 2.2 ट्रिलियन डॉलर होगा, जबकि जीवाश्म ईंधन का योगदान 1 ट्रिलियन डॉलर होगा। पवन ऊर्जा, दोनों तटीय और अपतटीय, के लिए वित्त पोषण 25 प्रतिशत बढ़कर 126 बिलियन यूरो तक पहुँच गया। चीन और यूरोप अपतटीय पवन ऊर्जा निवेश में अग्रणी रहे।