नवादा साइबर पुलिस की विशेष जांच टीम ने एक साइबर गिरोह के ग्यारह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने बताया कि ये सभी अपराधी एक कंपनी के नाम पर चार फीसदी ब्याज पर लोन देने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी में जुटे थे। उन्होंने बताया कि इन सभी को वारिसलीगंज के अपसढ़ गांव से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक लैपटॉप, चौंतीस मोबाइल फोन, तेरह नये सिम कार्ड, एक मोटरसाईकिल और कस्टमर डेटा शीट जब्त किये गये हैं।
Site Admin | जुलाई 29, 2024 8:01 अपराह्न
नवादा साइबर पुलिस की विशेष जांच टीम ने एक साइबर गिरोह के ग्यारह अपराधियों को गिरफ्तार किया है
