नवादा जिले के देदौर गांव में अपराधियों ने महादलित परिवारों के इक्कीस घरों में आग लगा दी। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह भूमि विवाद का मामला प्रतीत होता है।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने बताया कि मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस की टीम लगातार कैंप कर रही है। श्री धीमान ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
वहीं, अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।