अप्रैल 5, 2025 10:18 पूर्वाह्न

printer

नवाचार की दुनिया में देश कर रहा है महत्वपूर्ण प्रगति, वैश्विक मंच पर शीघ्र ही दर्ज करेगा प्रभावशाली उपस्थिति: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस बात पर बल दिया है कि भारत नवाचार और प्रौद्योगिकी-संचालित विकास में विश्‍व स्‍तर पर मुख्‍य रूप से आगे बढ़ रहा है।

 

कल नई दिल्ली के भारत मंडपम में दूसरे स्टार्टअप महाकुंभ में उन्होंने कहा कि देश नवाचार की दुनिया में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है और शीघ्र ही वैश्विक मंच पर प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज करेगा। उन्होंने कहा कि युवा भारत विश्व को प्रभावित करने के लिए उत्सुक और तैयार है।

 

स्टार्टअप महाकुंभ में तीन हज़ार से अधिक स्टार्टअप, एक हज़ार से अधिक निवेशक और इनक्यूबेटर तथा 50 से अधिक देशों के लगभग 10 हज़ार प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।