वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि नवाचार और पेटेंट के क्षेत्र में भारत तेज गति से आगे बढ रहा है। वित्तमंत्री आज केरल के कोट्टयम में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के छठें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अग्रणी है। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि जीवन सुगम बनाने में प्रौद्योगिकी की व्यापक भूमिका है। उन्होंने संस्थान के शिक्षकों और छात्रों को शिक्षा अनुसंधान के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने इस अवसर पर संस्थान के नए शैक्षिक भवन का उद्घाटन भी किया।
Site Admin | फ़रवरी 22, 2025 8:44 अपराह्न
नवाचार और पेटेंट के क्षेत्र में भारत तेज गति से आगे बढ रहा है: निर्मला सीतारमण
