दिसम्बर 30, 2025 7:21 अपराह्न

printer

नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर दिल्ली में तैयारियां तेज, नए साल पर सुगम यातायात के लिए विशेष इंतजाम

नववर्ष 2026 के आगमन को लेकर दिल्ली में तैयारियां जोरों पर हैं। राजधानी में नए साल के जश्‍न पर सुगम यातायात सुनिश्‍चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि नागरिक बिना किसी परेशानी के नववर्ष का स्वागत कर सकें इसके लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने खास दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

नववर्ष के अवसर पर कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और इनके आस-पास के क्षेत्रों में कल शाम 7 बजे से वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। यातायात पुलिस की अतिरिक्‍त आयुक्‍त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि इन क्षेत्रों में भारी भीड़ और समारोह होने के कारण केवल वैध पास वाले वाहनो को ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।

इसके अलावा, प्रभावित इलाकों में रंजीत सिंह फ्लाईओवर, मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, पटेल चौक, गोल मार्केट, विंडसर प्लेस, आर.के. आश्रम मार्ग और चित्रगुप्ता मार्ग क्रॉसिंग आदि स्थान शामिल हैं। वहीं, पार्किंग के लिए कनॉट प्लेस के बाहर कालीबाड़ी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, रोहिणी मार्ग, विंडसर प्लेस पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

दिल्ली यातायात पुलिस ने दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए यात्रियों से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है। पुलिस ने सभी वाहन चालकों और नागरिकों से धैर्य बनाए रखने, सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने और मौके पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। इसके अलावा, पुलिस ने यातायात से जुड़ी सहायता या जानकारी के लिए दिल्ली यातायात पुलिस की वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर 1095 और 011-25844444 तथा व्हाट्सएप सहायता के लिए 8750871493 का उपयोग करने की भी सलाह दी है। आरजू की रिपोर्ट के साथ प्रादेशिक समाचार के लिए आदित्‍य।