अगस्त 2, 2024 4:47 अपराह्न

printer

नवल टाटा झारखंड जूनियर राज्य हॉकी चौंपियनशिप 4 अगस्त से जमशेदपुर में होगी शुरू

हॉकी झारखंड के तत्वावधान में नवल टाटा झारखंड जूनियर राज्य हॉकी चौंपियनशिप चार अगस्त से जमशेदपुर में शुरू होगी। 19 साल से कम उम्र की श्रेणी में पुरुषों की कुल आठ टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी। सभी मैच नवल टाटा हॉकी अकादमी में होंगे। जूनियर प्रतियोगिता आठ अगस्त को समाप्त होगी, जबकि सब-जूनियर श्रेणी के मैच 10 से 14 अगस्त तक होंगे।