नवरात्र के सातवें दिन आज उत्तराखंड के मंदिरों में माँ भगवती आदिशक्ति की पूजा की जा रही है। देहरादून स्थित डाट काली, दुर्गा मंदिर सर्वें चौक, टपकेश्वर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। हरिद्वार स्थित चंडी मंदिर, मनसा देवी, माया देवी, शीतला देवी मंदिर में भी पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। राज्य के पर्वतीय जिलों में नवरात्रों के साथ ही वैशाखी मेले भी शुरू हो गए हैं। पौडी जिले के पाबौ ब्लाक में खुड्ेश्वर और कोट ब्लॉक में डांडा नागराजा मंदिर में बैशाखी पर आयोजित मेले में गांव-गांव से लोग पहुंच रहे हैं। पौड़ी जिले में मां धारी देवी मंदिर, मां राजराजेश्वरी देवी मंदिर, देवलगढ़ समेत अन्य मंदिरों में विशेष अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं।
Site Admin | अप्रैल 15, 2024 3:10 अपराह्न
नवरात्र के 7वें दिन उत्तराखंड के मंदिरों में माँ भगवती आदिशक्ति की पूजा-अर्चना की गयी
