सरकार नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत कल 23 राज्यों में आधारभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान आंकलन परीक्षा – एफएलएनएटी कराएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि करीब 37 लाख शिक्षार्थी इस महत्वपूर्ण राष्ट्रव्यापी आकलन परीक्षा में शामिल होंगे। एफएलएनएटी में भाग लेने वाले सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी। आकलन परीक्षा में तीन विषय-पाठन, लेखन और संख्या ज्ञान- शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा है कि ये परीक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार पर सभी शिक्षार्थियों के क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इस बार चंडीगढ, पुद्दुचेरी, लक्षद्वीप और गोवा एफएलएनएटी के माध्यम से शत-प्रतिशत साक्षरता घोषित कर सकते हैं। यह परीक्षा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे अध्यापन शिक्षण सत्र के प्रभाव का आकलन करने के लिए महत्वपूर्ण है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले शिक्षार्थियों को आधारभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान कौशल प्राप्त करने के संबंध में प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
Site Admin | मार्च 16, 2024 5:17 अपराह्न
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत कल 23 राज्यों में आधारभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान आंकलन परीक्षा – एफएलएनएटी
