प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह रोज़गार मेला पहल के तहत विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए 51 हज़ार से ज़्यादा नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नवनियुक्त युवाओं को संबोधित भी करेंगे। इस 17वें रोज़गार मेले में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा भी शामिल होंगे।
रोज़गार मेला कार्यक्रम आजीविका सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। यह युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।