अप्रैल 2, 2025 10:32 पूर्वाह्न

printer

नवनियुक्त मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सभी विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के दिए निर्देश

 

 
नवनियुक्त मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सभी विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए। देहरादून में आयोजित सचिव समिति की बैठक में मुख्य सचिव ने पूंजीगत मद पर व्यय बढ़ाने के लिए प्रयास के साथ ही विभागों को अपनी वार्षिक कार्य योजना पहले से ही तैयार करने तथा प्रत्येक माह का लक्ष्य निर्धारित करने पर जोर दिया।
इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय, लक्ष्यों की प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा की। श्री बर्द्धन ने विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विभाग आगामी वित्तीय वर्ष के प्रस्ताव पहले से तैयार रखे।
बैठक में चारधाम यात्रा मार्ग की पुख्ता व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी यात्रा सीजन के दृष्टिगत सभी विभागों को अभी से अपनी तैयारियां समयबद्धता से पूरी करनी हैं। उन्होंने यात्रा मार्ग पर सभी जरूरतों का अभी से आकलन करते हुए सभी व्यवस्थाएं यात्रा आरम्भ से पहले दुरुस्त करने के निर्देश दिए।