मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 15, 2024 1:19 अपराह्न

printer

नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला कार्यभार

नवनियुक्त चुनाव आयुक्‍तों – ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने आज कार्यभार संभाल लिया है। निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने दोनों नए चुनाव आयुक्‍तों का स्वागत किया। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने कहा कि ऐसे समय में इनका आयोग में शामिल होना महत्वपूर्ण है जब निर्वाचन आयोग, इसी वर्ष विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में लोकसभा चुनाव संचालन के लिये तैयार है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने श्री कुमार और श्री संधू को कल चुनाव आयुक्‍त नियुक्‍त किया था।