फ़रवरी 24, 2025 11:34 पूर्वाह्न

printer

नवगठित दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू, अरविंदर सिंह लवली ने ली प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ

नवगठित दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है। इस बीच, उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ दिलाई है। श्री लवली नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। विधायकों की शपथ के बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। कल उपराज्यपाल सदन को संबोधित करेंगे। इसी दिन पिछली सरकार के कामकाज पर सीएजी की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। हमारे संवाददाता ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और कालकाजी से आप विधायक आतिशी सदन में विपक्ष की नेता होंगी। तीन दिवसीय सत्र 27 फरवरी तक चलेगा।