सरकार ने आज बताया कि नवंबर 2021 से केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद घरेलू स्तर पर दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94 रुपये 77 पैसे और डीजल 87 रूपये 67 पैसे प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने लोकसभा में लिखित उत्तर में बताया कि सरकार उपभोक्ताओं के लिए उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठा रही है। नवंबर 2021 और मई 2022 में दो किस्तों में पेट्रोल पर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 16 रुपये प्रति लीटर की कुल कटौती की गई थी।