आज अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस है। यह दिवस आधुनिक नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय नर्स परिषद(ICN) हर वर्ष इस महत्वपूर्ण दिवस को मनाता है। इस वर्ष का विषय है- “हमारी नर्सें, हमारा भविष्य– नर्सों की देखभाल अर्थव्यवस्था का सशक्तिकरण।”
स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि नर्सों का कल्याण सीधे तौर पर देश की स्वास्थ्य प्रणाली की मज़बूती और राष्ट्रीय विकास से जुड़ी है। श्री नड्डा ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि नर्सों का कल्याण बेहतर स्वस्थ समाज के लिए आवश्यक है। उन्होंने नर्सों की करुणा, शक्ति और प्रतिबद्धता की सराहना की।