मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 6, 2024 10:48 पूर्वाह्न

printer

नर्मदापुरम में कल होने वाले रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए तैयारियां पूरी

नर्मदापुरम में कल होने वाले रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई है। एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक विशाल सिंह चौहान ने कल कॉन्क्लेव की रूपरेखा बताते हुए कहा कि इससे नर्मदापुरम संभाग का औद्योगिक परिदृश्य बदलेगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य संभाग में निवेश के अवसर पैदा करना और इसकी विशेषता को दुनिया के सामने रखना है।

 

उन्होंने बताया कि कॉन्क्लेव में नर्मदापुरम सहित हरदा और बैतूल जिले के उत्पादनों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। साथ ही स्थानीय उत्पादनों पर आधारित सेक्टोरियम सत्र भी आयोजित किएं जाएंगे। कॉन्क्लेव में पर्यटन बांस उद्योग सांगौन रीन्यूवल ऐनर्जी, सुक्ष्म लघु उद्योग पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा। मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव कॉन्क्लेव का शुभारंभ कर उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग और राउण्ड टेबलवार मीटिंग करेंगे। अब तक 4 हजार 800 लोगों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराएं हैं, जो कॉन्क्लेव में शामिल होंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला