नर्मदापुरम जिले में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से निर्धन परिवारों को पक्के मकान का लाभ मिल सका है, जो निर्धन परिवार कच्चे घर, झोपड़ी में रह कर जीवन व्यापन कर रहे थे अब वह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पा कर वह पक्के घरों में निवास करने लगे हैं।
नर्मदापुरम नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत 1761 पात्र परिवारों का चयन प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए किया गया था जिसमे से 1362 हितग्राहियों के मकान पूरी तरह से बन चुके हैं। योजना की लाभार्थी गीता बाई ने आकाशवाणी से चर्चा में बताया कि पक्के घर में प्रवेश उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है।