नर्मदापुरम जिले की हिल स्टेशन पचमढ़ी में प्रशासन द्वारा 10 नवंबर तक पीक सीजन निर्धारित किया गया है। वैसे,पहले की अपेक्षा पचमढ़ी में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। शनिवार -रविवार से ही पचमढ़ी में 3 से 4 हजार पर्यटक मौजूद है।
पीक सीजन को देखते हुए प्रशासन ने प्रति व्यक्ति जिप्सियों का किराया 2 हजार से बढ़ाकर 3 हजार रुपए निर्धारित कर दिया है। वहीं पर्यटकों को जंगल के अंदर के स्थानों के भ्रमण का 1 हजार 210 रुपए शुल्क वन विभाग को अलग से देना पड़ेगा।