केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को सस्ता और सुलभ बना रही है। आज नई दिल्ली में उन्होंने मीडिया को बताया कि देश में वर्ष 2014 में 387 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन एक दशक में इनकी संख्या दोगुनी होकर 780 हो गई है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 12 करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है और इसे 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को भी उपलब्ध कराया गया है।
Site Admin | दिसम्बर 2, 2024 1:34 अपराह्न
नरेन्द्र मोदी सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को सस्ता और सुलभ बना रही है: केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया
