प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों की जरूरतों के प्रति सहानुभूति न रखने और कई घोटालों में शामिल होने के लिए डीएमके पार्टी की आलोचना की है। श्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने लोगों के लाभ के लिए कई योजनाएं लागू की हैं और भारत को वैश्विक स्तर पर खड़ा करने के लिए बड़े पैमाने पर आर्थिक सुधार भी किए हैं।
तमिल नव-वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि वेल्लोर स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत का मुख्य-बिंदु था। उन्होंने कहा कि नमो ऐप तमिल भाषा में उपलब्ध है।
डीएमके नेता और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इंडी गठबंधन के प्रचार के लिए थेनी में हैं। आज सुबह उन्होंने सड़कों पर लोगों से बातचीत की और उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया।