मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 19, 2024 1:19 अपराह्न

printer

नरेन्‍द्र मोदी ने एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में केरल के पलक्कड़ में रोड-शो किया

वरिष्‍ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज सुबह राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए के उम्‍मीदवारों के समर्थन में पलक्कड़ में एक रोड-शो किया। बड़ी संख्‍या में लोगों ने पार्टी के झंडे और तख्तियां लहराकर श्री मोदी का स्वागत किया। उनके साथ पलक्कड़ और पोन्नानी संसदीय क्षेत्रों और भाजपा उम्मीदवारों के अलावा राज्य पार्टी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन भी थे।

श्री मोदी आज दोपहर बाद तमिलनाडु के सलेम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

कल शाम श्री मोदी ने कोयम्‍बटूर में एक रोड शो किया था। उन्‍होंने 1998 में कोयम्‍बटूर को दहला देने वाले सि‍लसिलेवार बम विस्‍फोट के पीड़ितों के प्रति श्रद्धांजलि भी अर्पित की।