जनता दल-यूनाइटेड ने कहा है कि पार्टी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए का पूरा समर्थन करती है। पार्टी प्रवक्ता के सी त्यागी से यह पूछे जाने पर कि क्या किसी परिस्थिति में उनकी पार्टी पाला बदलने पर विचार करेगी, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने जिस कारण से आईएनडीआई गठबंधन छोडा था वह अब भी बना हुआ है और उसके साथ वापस जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। श्री त्यागी ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी बिहार के विकास के लिए विशेष दर्जा चाहती है। उन्होंने कहा कि आईएनडीआई गठबंधन बेवजह अफवाह फैला रहा है जबकि ना तो कांग्रेस और न ही इस गठबंधन के पास सरकार गठन के लिए बहुमत है। श्री त्यागी ने यह भी बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए की आज की बैठक में शामिल होंगे और एनडीए तथा प्रधानमंत्री को समर्थन का पत्र सौपेंगे।
Site Admin | जून 5, 2024 1:31 अपराह्न
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए का पूरा समर्थन करती है जनता दल-यूनाइटेड: केसी त्यागी
