भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह उत्तर प्रदेश में सहारनपुर में चुनावी-जनसभा को संबोधित करेंगे। श्री मोदी मोदी आज दोपहर में राजस्थान के अजमेर जिले में पुष्कर के पास चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। अजमेर और पुष्कर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में यह रैली आयोजित की जा रही है। लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी की राजस्थान में यह तीसरी जनसभा है। शाम को वे गाजियाबाद में रोड-शो करेंगे।
दूसरी तरफ कांग्रेस अपने घोषणा-पत्र के संबंध में आज जयपुर में बड़ी जनसभा को आयोजन कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी जनसभा को संबोधित करेंगे।