प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी आज बिहार के नवादा में चुनाव रैली करेंगे। वे एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा नेताओं के साथ एनडीए के अन्य घटक दलों के सदस्य भी रैली में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
एक सप्ताह के अंदर यह प्रधानमंत्री की दूसरी रैली है। इससे पहले 4 अप्रैल को उन्होंने जमुई निर्वाचन क्षेत्र से बिहार में एनडीए के चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया था।
नवादा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठ पार्टी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सी. पी. ठाकुर के पुत्र विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गया, औरंगाबाद और जमुई के साथ नवादा संसदीय सीट के लिए भी मतदान होगा।
इसके अलावा वे आज मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी चुनाव प्रचार करेंगे। श्री मोदी जबलपुर में रोड शो में शामिल होंगे।