प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मोदी सरकार के 10 वर्ष और कांग्रेस के 60 वर्ष के शासन के बीच का अंतर जनता देख रही है। आज महाराष्ट्र के माढा में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान प्रधानमंत्रियों ने गरीबी हटाएंगे का नारा दिया था, लेकिन यह एनडीए की सरकार है जिसने पिछले दस वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।
श्री मोदी ने कहा कि 2014 में, लगभग सौ सिंचाई परियोजनाएं दशकों से अटकी हुई थीं और एनडीए सरकार उनमें से अब तक 63 परियोजनाओं को पूरा कर चुकी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि जब श्री पवार केंद्र में कृषि मंत्री थे, तब गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य दो सौ रुपये था, लेकिन एनडीए शासन के 10 वर्षों में गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य 340 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
श्री मोदी आज ही उस्मानाबाद और लातूर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।