भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल राजधानी रांची में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की। इससे पहले प्रधानमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा चौक पर स्थित भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। प्रधानमंत्री के बिरसा चौक से रातू रोड चौक तक लगभग तीन घंटे के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने सभी का हाथ हिला कर अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री आज एनडीए प्रत्याशी बीडी राम के पक्ष में पलामू के चियांकी और लोहरदगा से पार्टी के उम्मीदवार समीर उरांव के समर्थन में गुमला के सिसई में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
Site Admin | मई 4, 2024 9:52 अपराह्न
नरेंद्र मोदी ने रांची में रोड-शो कर भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की
