भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुमका के एयरपोर्ट मैदान में दुमका संसदीय क्षेत्र से भापजा प्रत्याशी सीता सोरेन के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड वासियों को वे विकास की गारंटी देते हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश कांग्रेस के कुशासन से तंग आ चुका है। श्री मोदी ने कहा कि 4 जून के बाद नई सरकार बनेगी। चुनावी जनसभा में गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे, दुमका सीट से प्रत्याशी सीता सोरेन और राजमहल प्रत्याशी ताला मरांडी सहित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व इनमें से कई नेताओं ने भी जनसभा को संबोधित किया।
Site Admin | मई 28, 2024 7:08 अपराह्न
नरेंद्र मोदी ने दुमका के एयरपोर्ट मैदान में दुमका संसदीय क्षेत्र से भापजा प्रत्याशी सीता सोरेन के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया
