मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 22, 2024 8:03 अपराह्न

printer

नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज बस्ती और श्रावस्ती में जनसभाएं की

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज बस्ती और श्रावस्ती में जनसभाएं की। बस्ती के डुमरियागंज में जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के बीते 10 वर्षों के ट्रैक रिकॉर्ड पर जनता-जनार्दन की मुहर है। उन्होंने कहा कि वह जनता की तपस्या का परिणाम विकास के रूप में देंगे। सपा-कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने यूपी को केवल बदनामी दी थी, जबकि कांग्रेस राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटना चाहती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस आज संविधान बचाने की बात कर रही है। श्री मोदी ने कहा कि आज दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ा है और यूपी को गर्त से बाहर निकालने में योगी जी ने बड़ी मेहनत की हैं। श्री मोदी ने कहा कि पांच चरणों के चुनाव के बाद इंडी गठबंधन निराशा में डूब चुका है।

उन्होंने कहा- पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं, इन पांच कारणों ने ही देश में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी है। आप इंडी एलायंस वालों के बयान देख लीजिए हर कोई अलग-थलग आंकड़ा बताता है, तो आपको पक्का भरोसा हो जाएगा कि पूरा इंडी एलायंस ऐसा निराशा की गर्त में डूबा है कि अब उनको यह भी याद नहीं रहता है कि वो दो दिन पहले क्या बोले थे आज क्या बोल रहे हैं।
वहीं, श्रावस्ती में रैली के दौरान श्री मोदी ने कहा कि वो वंचितों के अधिकार के चौकीदार है। उन्होंने कहा कि आरक्षण छीनने का कर्नाटक मॉडल वह देशभर में लागू नहीं होने देंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह वाराणसी में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में वाराणसी के सभी विधायकों के अलावा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष और संचालन समिति से जुड़े तमाम पदाधिकारी मौजूद थे। लगभग डेढ़ घंटे चली इस बैठक में श्री मोदी ने वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने के लिए प्रयास करने पर बल दिया।