केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है। श्री नड्डा ने कहा कि अब वर्ष 2017 से पहले के उपचारात्मक दृष्टिकोण के बजाय निवारक, पुनर्वास और वृद्धावस्था स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री बिहार की राजधानी पटना में 850 करोड़ रुपये से अधिक की स्वास्थ्य संबंधी परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि देश में संस्थागत प्रसव बढकर 93 प्रतिशत से अधिक हो गया है। श्री नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के कारण हर वर्ष 2 करोड़ बच्चे और लगभग डेढ़ करोड़ महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश की 44 प्रतिशत जनता को वार्षिक पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का सबसे बड़ा लाभ गरीब और वंचित वर्ग को मिल रहा है।
इससे पहले श्री नड्डा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पटना में सुपर स्पेशियलिटी नेत्र अस्पताल का उद्घाटन किया। यह नेत्र अस्पताल 188 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे श्री नड्डा ने भागलपुर में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का भी उद्घाटन किया।
श्री नड्डा, शोभन में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दरभंगा का दौरा करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री दरभंगा तथा मुजफ्फरपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का उद्घाटन भी करेंगे।