प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी कल वाराणसी संसदीय सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके पहले आज शाम वह वाराणसी पहुँचकर मेगा रोड शो कर रहे हैं। करीब पांच किलोमीटर लंबा रोड शो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के बाहर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शुरू हुआ। रोड शो में मोदी समर्थकों का हुजूम नजर आ रहा है। इसमें अल्पसंख्यक तबके के लोग भी शामिल हैं। पीएम मोदी के इस रोड-षो में मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। लघु भारत का दृश्य बनाने वाला यह रोड शो काशी विश्वनाथ धाम पर खत्म होगा।
Site Admin | मई 13, 2024 7:04 अपराह्न
नरेंद्र मोदी कल वाराणसी संसदीय सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे