मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 14, 2024 4:03 अपराह्न

printer

नरेंद्र मोदी आज गिरिडीह जिले के पेशम में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गिरिडीह जिले के पेशम में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री साढ़े तीन बजे एक चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वापस लौट जायेंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,  विधायक दल के नेता अमर बाउरी, आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो समेत भाजपा और उसके सहयोगी दलों के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोडरमा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी हजारीबाग प्रत्याशी मनीष जायसवाल, गिरिडीह प्रत्याशी सीपी चौधरी और गांडेय विधान सभा उपचुनाव के प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा के लिए वोट मांगेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।