अक्टूबर 29, 2024 8:02 अपराह्न

printer

नरेंद्र कश्यप ने लखनऊ में दिव्य दीपावली मेले का शुभारंभ किया

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने आज लखनऊ में दिव्य दीपावली मेले का शुभारंभ किया। इस मेले में दिव्यांगजनों के बनाए हुए उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं। इस मौके पर श्री कश्यप ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और दिव्यांग बच्चों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया।

 

उन्होंने दिव्यांगजन के बनाए उत्पादों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के मेलों का आयोजन दिव्यांगजनों को उनके कौशल के लिए एक मंच प्रदान करने में मददगार साबित हो रहा है। प्रदर्शनी में लगभग 25 सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं ने अपने स्टाल लगाए हैं।