मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 11, 2024 7:59 अपराह्न

printer

नये कानूनों को लेकर छत्तीसगढ़ में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं

बीते एक जुलाई से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून प्रभावी हो गए हैं। इन नये कानूनों को लेकर छत्तीसगढ़ में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज सूरजपुर में कलेक्टर रोहित ब्यास और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर.आहिरे ने पत्रकारों को नए कानून के बारे में जानकारी दी।

वहीं, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी नवीन कानूनों के संबंध में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस नियंत्रण कक्ष गौरेला में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा और निकिता तिवारी ने नए कानूनों में किए गए प्रावधान और विशेषताओं के बारे में विस्तार से मीडिया को जानकारी दी।

उधर, नारायणपुर जिले में भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रभारी पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया और जिला लोक अभियोजन अधिकारी प्रेमचन्द्र शुक्ल ने पत्रकारों को नये कानूनों के बारे में बताया।