नयी सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। आज सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश नहीं होगा। इसके अलावा दिन के 11 बजे से लेकर रात आठ बजे तक शहर में ऑटो और ई रिक्शा भी नहीं चलेंगे। बूटी मोड से बरियातू मार्ग में करमटोली चौक, एसएसपी आवास चौक, मोरहाबादी में टीआरआई चौक के पास सिर्फ जरूरी सेवाओं को छोड़कर हर तरह के वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर रांची के निजी और सरकारी विद्यालय भी आज बंद रहेंगे।