मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 27, 2024 9:23 अपराह्न

printer

इस वर्ष यूनेस्‍को ने नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में 46वें विश्‍व विरासत समिति सत्र में विश्‍व विरासत सूची में 25 नए ऐतिहासिक स्‍थलों को शामिल किया

 

    इस वर्ष यूनेस्‍को ने नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में 46वें विश्‍व विरासत समिति सत्र में विश्‍व विरासत सूची में 25 नए ऐतिहासिक स्‍थलों को शामिल किया। इसके अलावा समिति ने दो महत्‍वपूर्ण संशोधनों को भी औपचारिक रूप दिया है। इनमें आज जापान का सादो द्वीप सोने की खदानें, थाईलैंड का फु फ्राबाट ऐतिहासिक पार्क, दक्षिण अफ्रीका का मानवाधिकार, मुक्ति और सुलह के लिए नेल्सन मंडेला विरासत स्थल, इटली के वाया एपिया और चीन के पेइचिंग सेंट्रल एक्सिस सहित 13 नए स्‍थल शामिल किए गए हैं। 19 स्‍थलों को सांस्‍कृतिक विरासत स्‍थल के रूप में शामिल किए गए हैं, जबकि 4 स्‍थल प्राकृतिक श्रेणी और 2 मिश्रित श्रेणी में शामिल किए गए हैं। भारत के असम के मोइदाम्‍स को कल भारत के 43वें विश्व धरोहर स्थल के रूप में शामिल किया गया। मोइदाम्स ने सबसे अधिक विश्व धरोहर संपत्तियों के मामले में देश को वैश्विक स्तर पर छठे स्थान पर पहुंचा दिया है