मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 19, 2024 9:00 अपराह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी ने  स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में चुप्पी साधने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कड़ी आलोचना की है

 

भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में चुप्पी साधने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कड़ी आलोचना की है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में आरोपी विभव कुमार का पक्ष लेने के लिए आम आदमी पार्टी नेताओं की आलोचना की । शाजिया इल्मी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी संपादित वीडियो जारी कर यह साबित करने की कोशिश कर रही है कि स्वाति मालिवाल के साथ मारपीट नहीं की गई, जबकि पहले वह इस प्रकार की घटना होने की बात स्वीकार कर चुकी है। श्री मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी द्वारा सबूतों के साथ छेडछाड करने पर सवाल उठाया और इस मुद्दे पर पार्टी से जवाब मांगा।