भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में चुप्पी साधने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कड़ी आलोचना की है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में आरोपी विभव कुमार का पक्ष लेने के लिए आम आदमी पार्टी नेताओं की आलोचना की । शाजिया इल्मी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी संपादित वीडियो जारी कर यह साबित करने की कोशिश कर रही है कि स्वाति मालिवाल के साथ मारपीट नहीं की गई, जबकि पहले वह इस प्रकार की घटना होने की बात स्वीकार कर चुकी है। श्री मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी द्वारा सबूतों के साथ छेडछाड करने पर सवाल उठाया और इस मुद्दे पर पार्टी से जवाब मांगा।