मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 5, 2023 9:01 अपराह्न | Chhattisgarh

printer

“नन्हें फरिश्ते” अभियान के तहत इस वर्ष अगस्त महीने तक 209 बच्चों को उनके परिजनों को सांपा जा चुका

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाए जा रहे “नन्हें फरिश्ते” अभियान के तहत इस वर्ष अगस्त महीने तक 209 बच्चों को उनके परिजनों को सांपा जा चुका है। गौरतलब है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अपने सामाजिक दायित्व के तहत रेलवे सुरक्षा बल के माध्यम से यह अभियान चलाया जाता है। इसके तहत घर से भागे हुए या अपने परिजनों से बिछड़े हुए बच्चों को सकुशल उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष रेलवे सुरक्षा बल ने बीते 8 महीनों के दौरान 100 बालक और 91  बालिकाओं को विभिन्न स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों से खोजकर उनके अभिभावकों को सौंपा है। इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा हेल्पलाइन सेवा भी चलाई जाती है, जिसमें कोई भी व्यक्ति गुमशुदा या बिछड़े हुए बच्चों की जानकारी दर्ज करा सकता है।