नवम्बर 1, 2024 3:09 अपराह्न

printer

नदी को प्रदूषित करने वालों पर लगेगा जुर्माना

अल्मोड़ा-हल्द्वानी राजमार्ग पर रामगढ़ क्षेत्र में नदी को प्रदूषित करने वालों पर नैनीताल वन विभाग पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाएगा। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि नदी को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

 

उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर स्थित रामगढ़ क्षेत्र में बहने वाली नदी लगातार प्रदूषित हो रही है। राजमार्ग पर सफर करने वाले पर्यटक जल विद्युत परियोजना के पास नदी क्षेत्र को जाने वाले रास्ते से नदी तक पहुंच रहे हैं और नदी में कूड़ा डाल रहे हैं।