कोसी, गंडक, महानंदा, कमला बलान, बागमती और अन्य नदियों के बढ़ते जलस्तर से पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा और किशनगंज जिले की कई पंचायतों के नए इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है। सीतामढी, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सुपौल और सहरसा जिले बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हैं। इधर, नेपाल में अगले चौबीस घंटे में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए कोसी और सीमांचल क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के इक्यासी प्रखंडों की चार सौ उनतीस पंचायतों में लगभग पंद्रह लाख की आबादी बाढ से प्रभावित है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। इधर, सहरसा-मानसी रेलखंड पर कोसी नदी के पानी का दबाव बना हुआ है। समस्तीपुर के एडीआरएम आलोक झा ने बताया कि कोपरिया और धमहारा समेत अन्य कई स्थानों पर कोसी नदी का पानी रेल लाईन के पास बह रहा है।
उन्होंने बताया कि पानी के दबाव के कारण लगातार रेल लाईनों का निरीक्षण किया जा रहा है।