बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड प्रमुख नीतीश कुमार तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने आज नई दिल्ली में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात की। जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमारस्वामी और राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी ने भी श्री नड्डा से मुलाकात की। बैठक के बाद श्री चौधरी ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को एनडीए का नेता चुना गया है।