नवम्बर 6, 2024 7:49 अपराह्न | Nagaland:

printer

नगालैंड में जल उत्‍सव का उद्घाटन

नागालैंड के 20 आकांक्षी जिलों में से एक किफिर में जल संरक्षण और प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढाने के लिए आज 15 दिन तक चलने वाले जल उत्‍सव का उद्घाटन किया गया। इस उत्‍सव के दौरान निजी और सार्वजनिक जल स्रोतों को साफ करने, जल रखरखाव के लिए स्‍वयं सहायता समूहों की क्षमता निर्माण, जल गुणवत्ता परीक्षण प्रशिक्षण, पौधारोपण और जलजनित रोगों पर जागरूकता शिविरों के आयोजन सहित कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।