नगालैंड में आज गुड फ्राइडे को गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना की जा रही है। मानवता के लिए यीसू मसीह के बलिदान के दिन को गुड फ्राइडे, होली फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे और ब्लैक फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है।
मुख्यमंत्री निफियू रियो ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यीसू मसीह के बलिदान और मानवता के लिए उनके निस्वार्थ प्रेम का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि यह दिन लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाता है।