मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 5, 2025 10:36 पूर्वाह्न

printer

नगालैंड में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है विश्व पर्यावरण दिवस

नगालैंड में भी विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। इस वर्ष की थीम के अनुरूप समाज के सभी वर्गों के लोग, युवा और वृद्ध, स्वच्छता अभियान, पौधरोपण और जागरूकता रैलियों जैसी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

 

 

इनका उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण से निपटना और प्रदूषण मुक्त राज्य को बढ़ावा देना है। विभिन्न स्कूलों में और राज्य पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा कई प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं हैं।

   

 

इस अवसर पर, मुख्यमंत्री डॉ. नेफ्यू रियो ने कहा कि नगालैंड “प्लास्टिक प्रदूषण को परास्‍त करो” के वैश्विक आंदोलन में शामिल हो गया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्‍ट में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लास्टिक कचरा भूमि, जल निकायों और यहाँ तक कि घरों के अंदर भी पाया जाता है।

 

 

इससे मिट्टी और सार्वजनिक स्वास्थ्य को नुकसान होता है। श्री रियो ने इस बात पर बल दिया कि नगालैंड को उदाहरण पेश करना चाहिए तथा स्वच्छ और स्वस्थ भविष्‍य के लिए स्थायी समाधा अपनाना चाहिए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला