मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 1, 2024 1:27 अपराह्न

printer

नगालैंड पुलिस ने वाहन प्रदूषण जांच के लिए आज उत्सर्जन जांच मशीन लॉन्च की

नागालैंड पुलिस ने वाहन प्रदूषण जांच के लिए आज कोहिमा में AVL 437 DUO उत्सर्जन जांच मशीन लॉन्च की।राज्य में पुलिस को अब वाहन उत्सर्जन की बेहतर जांच और निर्धारित मानक स्तर बनाए रखने में सुविधा होगी। नई मशीन डीजल और पेट्रोल दोनों से चलने वाले वाहनों की जांच में सक्षम है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत यह वित्त पोषित है।

कोहिमा के पुलिस अधीक्षक भरत लक्ष्मण मारकड ने औपचारिक रूप से नई वाहन उत्सर्जन जांच मशीन आरंभ की। उन्होंने तीन यातायात गश्ती मोटरसाइकिल भी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा कि जिले में पर्यावरण प्रदूषण के प्रमुख कारणों में वाहन उत्सर्जन शामिल है। ।

नगालैंड पुलिस ने कहा कि उत्सर्जन मानदंडों का उल्लंघन करने वाले संदिग्ध वाहनों की औचक जांच की जाएगी। इसके अलावा सड़क सुरक्षा, ध्वनि या वायु प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को भी मोटर वाहन अधिनियम के तहत रोका जाएगा। 

पहली बार अपराध के लिए तीन महीने तक की कैद या जुर्माना और तीन माह के लिए लाइसेंस जब्त किया जा सकता है। दूसरी बार अपराध करने पर छह महीने तक की कैद या जुर्माना हो सकता है।