राष्ट्र के साथ शामिल होते हुए नगालैंड ने भी आज सभी जिलों में स्वच्छ भारत दिवस मनाया। राज्य स्तरीय संयुक्त कार्यक्रम कोहिमा में हुआ। इसे शहरी विकास विभाग के स्वच्छ भारत मिशन, पीएचईडी के स्वच्छ भारत -ग्रामीण और कोहिमा नगर परिषद ने आयोजित किया।
इस अवसर पर स्वच्छता अभियान, श्रेष्ठ स्वच्छाग्रही, श्रेष्ठ प्रदर्शन फोकस जिला और अन्य पुरस्कार वितरित किए गए।