मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 7, 2024 8:34 अपराह्न

printer

नगालैंड के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री पी.पाइवांग कोन्याक ने आज कोहिमा में तपेदिक उन्मूलन पर सौ दिन के सघन अभियान की शुरूआत की

नगालैंड के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री पी.पाइवांग कोन्याक ने आज कोहिमा में तपेदिक उन्मूलन पर सौ दिन के सघन अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर श्री कोन्याक ने कहा कि तपेदिक लंबे समय से चली आ रही सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती रही है, जिसने अनगिनत लोगों के, विशेष रूप से समाज के सबसे कमजोर लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। उन्‍होंने बताया कि एक सौ दिनों के गहन अभियान में राज्य की भागीदारी कोहिमा, मोन और वोखा जैसे प्रमुख जिलों पर केंद्रित होगी। श्री कोन्याक ने कहा कि अगली 100-दिवसीय पहल तपेदिक के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण फ्रंटलाइन प्रयास के रूप में काम करेगी। इस अवसर पर तपेदिक रोगियों को भोजन की टोकरियाँ भी वितरित की गईं।