मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 23, 2024 4:45 अपराह्न

printer

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल ने कहा है कि कांटाटोली फ्लाईओवर का काम हर हाल में 31 जुलाई तक पूरा किया जाए

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल ने कहा है कि कांटाटोली फ्लाईओवर का काम हर हाल में 31 जुलाई तक पूरा किया जाए। ताकि अगस्त के पहले  सप्ताह में कांटा टोली फ्लाईओवर का उदघाटन कराया जा सके। यह बातें उन्होंने कल जुडको सभागार में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि जहां फ्लाईओवर नहीं बन रहा है वहां पर पथ निर्माण विभाग से सलाह  लेते हुए फुट ओवरब्रिज बनाने की दिशा में पहल की जाए। सविच ने राजधानी रांची में चल रहे रवींद्र भवन का काम भी अगस्त माह के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया।